नवाबगंज: मंगलवार विकासखंड के सभागार में दिव्यांगजन सहायता (handicapped assistance) हेतु एलिम्को द्वारा पंजीकरण (registration) शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत एवं खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने जानकारी दी कि यह शिविर सांसद मुकेश राजपूत के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिनकी पहल पर न केवल नवाबगंज में, बल्कि जनपद के अन्य विकासखंडों में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण सुलभ रूप से प्राप्त हो सकें।
खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें। शिविर में आज कुल 99 दिव्यांगजनों ने अपने उपकरणों के लिए पंजीकरण कराया।