फर्रुखाबाद। मजदूरी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति पर गांव के ही तीन युवकों ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित की जमकर पिटाई की और उसके कंधे पर ईंट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में लालाराम पुत्र आशाराम, निवासी एक गांव (नाम उल्लेखित नहीं), ने बताया कि वह रोज़ की तरह मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही शनि राजपूत, गोविंद राजपूत और प्रदुम्न राजपूत ने उसे रोक लिया। बिना किसी कारण तीनों ने मिलकर उसकी लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी।
लालाराम के अनुसार, मारपीट के दौरान आरोपियों में से एक ने ईंट उठाकर उसके कंधे पर जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग निकले।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।
थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों शनि राजपूत, गोविंद राजपूत और प्रदुम्न राजपूत के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




