हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर नारायणपुर गांव के पास बुधवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। ओवरटेकिंग के प्रयास में एक ऑटो रिक्शा दो ट्रकों के बीच फंस गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी ऑटो सवार सब्जी बेचने के लिए सुमेरपुर जा रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन और ट्रकों को हटाकर यातायात सुचारु किया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।