मेन लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से 15 घंटे गुल रही बिजली
शमशाबाद (फर्रुखाबाद): मंगलवार रात आंधी-पानी के दौरान अम्लेया-मुकेरी मार्ग पर पेड़ की डाल 33 हज़ार वोल्ट की मेन लाइन पर गिर गई, जिससे हाजीपुर विद्युत उपकेंद्र (power substation) बंद हो गया।
करीब 70 गांवों की बिजली 15 घंटे तक ठप रही। शमशाबाद, अम्लेया, मुकेरी, नगला ढोंगा समेत कई गांव प्रभावित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे और गर्मी के कारण रातभर परेशानी झेलनी पड़ी। किसानों के ट्यूबवेल बंद रहे और बच्चों-बुजुर्गों को रातभर जागना पड़ा। ग्रामीणों ने विभाग से नियमित रखरखाव और पेड़ों की कटाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो।