– आंधी-तूफान के बाद मुख्य लाइन में फाल्ट, उमस और गर्मी से ग्रामीणों का हाल बेहाल
शमशाबाद (फर्रुखाबाद): तेज़ आंधी और बारिश के बाद हजियापुर विद्युत उपकेंद्र (Hajiapur power substation) की मुख्य लाइन में आया फाल्ट अब तक दुरुस्त नहीं हो सका है। लगातार 32 घंटे से उपकेंद्र बंद पड़ा है, जिसके चलते करीब 56 गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ग्रामीण इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और उमस के कारण लोग रातें जागकर काटने को मजबूर हैं।
रविवार शाम तेज़ आंधी और बारिश के कारण उपकेंद्र की मुख्य लाइन फाल्टग्रस्त हुई। 56 गांवों की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद है। विद्युत कर्मी मरम्मत में जुटे हैं, लेकिन अब तक सप्लाई बहाल नहीं हो सकी।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है। कई जगहों पर प्रदर्शन और शिकायतों की तैयारी की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी टीम मौके पर कार्यरत है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, लगातार देरी से लोगों में संतोष नहीं बल्कि आक्रोश बढ़ रहा है।