24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

हाजी फज़ल मंसूरी ने माफिया राज के खात्मे के लिए झोंकी पूरी ताकत

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले में लंबे समय से सक्रिय कुख्यात Mafia Anupam Dubey के खिलाफ जंग में हाजी फज़ल मंसूरी (Haji Fazal Mansuri) का नाम अग्रिम पंक्ति में लिया जा रहा है। माफिया राज को जड़ से खत्म करने के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मोर्चा संभाला और अपनी जान की परवाह किए बिना माफियातंत्र को चुनौती दी।

हाजी फज़ल मंसूरी ने कभी भी अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने साफ कहा कि समाज पर काली छाया बन चुके माफिया का सफाया होना ही चाहिए। इस जज्बे के साथ उन्होंने हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग किया। उनका मानना है कि अगर माफियाओं को खुली छूट मिली तो समाज और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

शासन-प्रशासन को मिला सहयोग

सूत्रों के अनुसार, कई बार प्रशासनिक स्तर पर होने वाली बैठकों में हाजी फज़ल मंसूरी ने खुलकर अपनी राय रखी और माफिया की करतूतों को उजागर किया। उनके इस साहसिक रुख से पुलिस और प्रशासन को भी बड़ी मदद मिली। हाजी फज़ल मंसूरी का यह कदम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब समाज से जुड़े लोग अपनी जान की बाजी लगाकर अपराध के खिलाफ खड़े हो सकते हैं, तो शासन-प्रशासन को और अधिक मजबूती से इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article