हज यात्रा: यूपी के 1251 आज़मीनों का चयन निरस्त, पहली किश्त जमा न करने पर कार्रवाई

0
12

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से इस साल हज पर जाने वाले 1251 आज़मीनों का चयन निरस्त कर दिया गया है। इन आज़मीनों ने निर्धारित समय पर पहली किश्त जमा नहीं की थी।
हज समिति के मुताबिक, प्रत्येक चयनित आवेदक को पहली किश्त के रूप में 1,52,300 रुपये जमा करना अनिवार्य था। बार-बार मैसेज भेजे जाने के बावजूद इन लोगों ने भुगतान नहीं किया, जिसके चलते उनका चयन निरस्त कर दिया गया।
इसके अलावा 285 आवेदकों ने निजी कारणों से अपनी यात्रा स्वयं निरस्त कर दी। इस बार उत्तर प्रदेश से कुल 18,760 आवेदक हज यात्रा के लिए चयनित हुए थे।
हज समिति ने बताया कि दूसरी किश्त जमा करने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। चयनित यात्रियों को समय पर भुगतान करने और आवश्यक दस्तावेज पूरे करने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here