फर्रुखाबाद| राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गन्ना लदा एक ट्रक अचानक ऊपर से गुजर रहे बिजली के केबल में फंस गया। ट्रक के केबल में उलझते ही सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा झुक गया, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा उत्पन्न हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और यातायात भी प्रभावित हो गया।
सूचना मिलते ही राजेपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रक चालक को वहीं रोक लिया गया। साथ ही बिजली विभाग को भी तुरंत सूचना दी गई। बिजली विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना होने से बचाव हो सका।
जानकारी के अनुसार, सलेमपुर चपरा फीडर से बिजली आपूर्ति चालू थी। ट्रक के बिजली के केबल में फंसने के बाद राजेपुर बिजली उपकेंद्र से सप्लाई बंद कर दी गई। हालांकि खंभा झुक गया था, लेकिन समय रहते पुलिस और बिजली विभाग की कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
मौके पर पहुंचे राजेपुर के अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मिलकर स्थिति संभाली। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए राजेपुर से जमापुर की ओर जाने वाले छोटे और बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया। अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद ने पुष्टि करते हुए बताया कि गन्ना लदा ट्रक बिजली के केबल में फंस गया था, जिसके चलते एहतियातन वाहनों का आवागमन रोककर उन्हें अन्य रास्तों से भेजा गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






