फर्रुखाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सन्देश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
ज्ञापन में आर्मी कैंट में स्थित किला घाट को आम जनमानस के लिए खोलने की मांग की गई। युवा जिलाध्यक्ष सन्देश अग्रवाल ने बताया कि पिछले 5-6 महीने से किलाघाट को आम जनमानस के लिए बंद कर दिया गया है अगला महीना माह का महीना है जिसमें मेला रामनगरिया का मेला पांचालघाट पर लगेगा। लोग स्नान हेतु पांचाल घाट पहुंचत हैं जिससे कि जाम की विकराल समस्या का सामना सभी को करना पड़ता है। अगर किला घाट को खोल दिया जाता है तो फतेहगढ़ और आसपास के लोगों को बहुत सुविधा होगी और साथ ही पांचाल घाट पर बोझ भी कम होगा,नगर मैजिस्ट्रेट ने आर्मी के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री , जिला महामंत्री प्रबल माहेश्वरी,जिला मंत्री अर्पण अग्रवाल, फतेहगढ़ अध्यक्ष संदीप सक्सेना,नगर मंत्री अतुल दुबे मौजूद रहे।
माघ महीने में किलाघाट होकर आवागमन खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन




