यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में सरकार के द्वारा कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी समय से अध्यापक स्कूल न पहुंचने से बच्चों को कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है।
विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के गांव नीचे वाले चपरा का विद्यालय 8:54 तक बंद पाया गया। बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे। रास्ते से गुजर रहे जिला शाहजहांपुर की तहसील कलान के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष विजय प्रताप ने बच्चों को खड़ा देखा तो रुक गए बच्चों ने बताया कि गुरु जी अभी तक नहीं आए जिसको देखते हुए। विजय प्रताप के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह को फोन पर जानकारी दी गई। बच्चों ने बताया की विद्यालय में प्रधानाध्यापक विपिन कुमार देवराज अध्यापक तैनात है जो 9 बजे से पहले नहीं आते वहीं बच्चे 8 बजे पहुंच कर गेट के बाहर खेलने लगते हैं जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है।