सीतापुर: मंगलवार की शाम महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा (Principal Brijendra Kumar Verma) ने बीएसए कार्यालय (BSA office) में घुसकर बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल तोड़ दिया। घटना के दौरान बचाव में आए लिपिक प्रेमशंकर मौर्य से भी मारपीट की गई।बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठकर कार्य निपटा रहे थे, तभी प्रधानाध्यापक कार्यालय में प्रवेश कर बेल्ट से हमला करने लगे। इससे उनके हाथ में चोट आई।
आरोपित ने कागजात फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस को सूचना मिलने पर नगर कोतवाली के कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बीएसए का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया।बीएसए ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक को पहले भी स्पष्टीकरण के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन वह षड़यंत्र रचकर कार्यालय में अभद्रता करने आए।
इस मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। प्रभारी, नगर कोतवाली अनूप शुक्ल ने पुष्टि की कि आरोपी हिरासत में है और जांच जारी है।इस घटना से बीएसए कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के बीच बढ़ते तनाव पर सवाल उठ रहे हैं।