फर्रुखाबाद: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक (Guru Nanak) देव प्रकाश पर्व के क्रम में 8 नवंबर को नगर संकीर्तन शोभा यात्रा (Sankirtan procession) निकल जाएगी जो फतेहगढ़ फर्रुखाबाद युग में नगरों में भ्रमण करेगी इस दौरान सभी धर्म के लोगों का संगम होने की संभावना है।
यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह साहब सभा के प्रधान सरदार सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि गुरु पर्व 3 नवंबर से चल रहा है जिसका विराम नगर संकीर्तन शोभा यात्रा से होगा यह यात्रा 8 नवंबर को सुबह 10:00 बजे फतेहगढ़ गुरुद्वारा से प्रारंभ होगी और फतेहगढ़ नगर में भ्रमण करेगी इसके बाद भोलेपुर होते हुए आवास विकास बस अड्डा लालसाना स्थित रखी भाग पहुंचेगी जहां यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
शाम 5:00 बजे यात्रा रखी भाग से चलकर लाल सारी घूमने चौक होती हुई लोहाई रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह साहब पहुंचेगी जहां पंच प्यारों का स्वागत किया जाएगा वह गुरु का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने सभी से गुरु के अटूट लंगर में कड़ा प्रसाद प्राप्त करने यात्रा में भागीदारी करने की अपील की है।


