लखनऊ गुडम्बा थाना क्षेत्र में देर रात हुए गोलीकांड से सनसनी फैल गई। घटना में 24 वर्षीय युवक आसिफ गाजी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार गोली जमीन और पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते चलाई गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ अज्ञात बदमाशों ने अचानक आसिफ गाजी पर फायरिंग कर दी। गोली उसके कंधे पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को रेजेन्सी हॉस्पिटल पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही गुडम्बा थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस जांच में इस पूरे मामले में आदर्श द्विवेदी और एक अन्य युवक आसिफ का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के बीच पहले से जमीन और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में गोलीकांड को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।
गुडम्बा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।