30.5 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

गुडंबा पुलिस बनी फरिश्ता – बीमार हालत में तड़प रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को बचाकर पहुंचाया अस्पताल

Must read

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुडंबा पुलिस (Gudamba police) ने मानवता की मिसाल पेश की। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 70 वर्षीय बीमार बुजुर्ग मंशाराम चौरसिया को घर से निकालकर अस्पताल (hospital) पहुंचाया। समय रहते पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग की जान बच गई। गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बुजुर्ग के घर के बाहर कई दिनों से दूध और अखबार रखे हुए हैं, जिन्हें कोई उठा नहीं रहा। आशंका जताई गई कि बुजुर्ग कई दिनों से घर के अंदर बीमार या असहाय हालत में हो सकते हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव ने तुरंत पुलिस टीम मौके पर भेजी। दरोगा जिलाजीत सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घर की चेनल का ताला तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा गया तो 70 वर्षीय मंशाराम चौरसिया जमीन पर गिरी हालत में पड़े थे और गंभीर रूप से बीमार लग रहे थे।

पुलिस टीम ने तुरंत बुजुर्ग को उठाकर पूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस दौरान बुजुर्ग के परिचितों और रिश्तेदारों को भी सूचना दी गई। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज पुलिस की निगरानी में जारी है और हालत में सुधार बताया जा रहा है। “पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने के लिए नहीं है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और मदद के लिए भी है। सूचना मिलते ही हमने तत्काल कार्रवाई की और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया।” स्थानीय लोगों ने गुडंबा पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि समय पर पहुंचकर पुलिस ने इंसानियत निभाई और एक बुजुर्ग की जान बचा ली।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article