लखनऊ: यूपी की राजधानी Lucknow के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के श्रीपति लॉन में आयोजित नेक्स्ट गेन जीएसटी के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 2025” कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प’ भाजपा विधायक योगेश शुक्ला (Yogesh Shukla) क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा एवं जिलाध्यक्ष भा.ज.पा., लखनऊ विजय मौर्य ने महत्वपूर्ण बैठक की।
इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि देशवासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास” के संकल्प को सशक्त करते हुए पुरानी जीएसटी दर (5%–28%) से घटाकर अब नई दर (0%–18%) कर दी गई है, जो आम नागरिक, व्यापारी, उद्यमी, किसान और उपभोक्ता सभी के लिए राहत का संदेश लेकर देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह भारत के कारीगरों, किसानों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स की शक्ति को पहचानने, सम्मान देने और सशक्त बनाने का जनांदोलन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ते हुए, हम सभी मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के इस स्वदेशी संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा अरुण सिंह ‘गप्पू’, जिला मीडिया प्रभारी विवेक सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष अतुल मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष कामता प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू रस्तोगी, जिलाउपाध्यक्ष रवि तिवारी,चेयरमैन इटौंजा अवधेश अवस्थी कमल, जीएसटी अभियान विधानसभा संयोजक बलराम सिंह, व्यापारिक राम नरेश सिंह,अजीत सिंह, राम बहादुर सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी सह मीडिया आकाश मिश्रा ‘मोंटी’, मंडल अध्यक्षगण संदीप यादव,राजेंद्र लोधी, कुलदीप सिंह , अक्षय मौर्या, गौरव सिंह चौहान, जिला वरिष्ठ नेता कौशल सिंह, संजेश सिंह, उमेश सिंह, राहुल लाल,संदीप सिंह, सोमनाथ, दिनेश वर्मा,बबलू तिवारी, अमित गुप्ता,विजय शुक्ला,जे०पी० पाण्डेय,अनिल सिंह, दिनेश त्रिपाठी राजू,अनीता तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी, सुनील सिंह ‘सूरज’, उमेश पांडेय, पुत्तू मिश्रा,अंशू त्रिवेदी, मनोज रावत, राकेश लोधी, सुनीत सिंह, विकास सिंह, विवेक राजपूत, आकाश सिंह, मायाराम रावत,सुधाकर अवस्थी, अनूप शुक्ला, श्याम बहादुर कठेरिया, गुड्डू सिंह,अजय द्विवेदी, दीपक तिवारी, उदयभान सिंह,करुणा शंकर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।