फ्लैट दिलाने के नाम पर उड़ाए 19 लाख रुपये, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जीएसटी विभाग में तैनात सहायक आयुक्त नीरज कुमार सिंह को फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगों ने 19 लाख रुपये का चूना लगा दिया। यह पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है।
सूत्रों के अनुसार सहायक आयुक्त नीरज कुमार सिंह से आरोपियों ने संपर्क कर फ्लैट बेचने का सौदा तय किया। भरोसा दिलाने के बाद उनसे किश्तों में 19 लाख रुपये ले लिए गए। जब पीड़ित ने फ्लैट की रजिस्ट्री और कब्जे की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में संपर्क से बचने लगे।
ठगी का एहसास होने पर नीरज कुमार सिंह ने एडीसीपी से शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि ठगी करने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है ताकि किसी भी प्रॉपर्टी सौदे में बिना ठोस दस्तावेज और सत्यापन के रुपये न दिए जाएं।