– उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का 21वां स्थापना दिवस शाहजहांपुर में
– 23 अगस्त को लखनऊ में होगा सम्मान समारोह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल (Adarsh Vyapar Mandal) अपना 21वां स्थापना दिवस 24 अगस्त को मनाने जा रहा है। इस अवसर पर शाहजहांपुर में “व्यापारी महासम्मेलन” (traders convention) आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से व्यापारी और व्यापारी नेता शामिल होंगे। सम्मेलन में व्यापारियों की प्रदेश स्तरीय समस्याओं जैसे GST की विसंगतियाँ, विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से नुकसान, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा, रिटेल ट्रेड नीति, वॉटर टैक्स और व्यापारी नीति आयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन के बाद एक ज्ञापन तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।स्थापना दिवस की पूर्व संध्या यानी 23 अगस्त को लखनऊ के निराला नगर स्थित जेसी गेस्ट हाउस में “गर्वोत्सव एवं व्यापारी रत्न सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संगठन की सेवा और सहायता में योगदान देने वाले 40 पदाधिकारियों को “व्यापारी रत्न” सम्मान से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर 21 किलो लड्डू का केक भी काटा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि संगठन ने अब तक 20,000 नए व्यापारियों को जोड़ा है और इस वर्ष 50,000 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल ने 21 वर्षों में अपनी पहचान एक विश्वसनीय और ईमानदार संगठन के रूप में स्थापित की है। पत्रकार वार्ता में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।