महाकुंभ से चोरी कर बिहार और बंगाल में बेचने की थी योजना, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान 60 लाख रुपये मूल्य के 90 चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए। बरामद मोबाइल महाकुंभ मेले से चोरी किए गए थे, जिन्हें बिहार और बंगाल में बेचने की साजिश थी। पुलिस ने इस मामले में समस्तीपुर, बिहार निवासी आरोपी रवि कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है।
होली के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसके बैग की तलाशी लेने पर चोरी के मोबाइल मिले।
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी ने कई यात्रियों के मोबाइल चोरी किए थे। वह इन्हें बिहार और बंगाल में बेचने की फिराक में वाराणसी पहुंचा था। जीआरपी-आरपीएफ की सतर्कता के चलते उसे पकड़ लिया गया।
इंस्पेक्टर हेमंत सिंह (जीआरपी, कैंट वाराणसी) ने बताया, “चेकिंग के दौरान हमें बड़ी सफलता मिली है। आरोपी से पूछताछ जारी है और इसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। त्योहारों को देखते हुए आगे भी सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसका नेटवर्क कितना बड़ा है और वह किन लोगों से जुड़ा हुआ है।
चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने वाले गिरोह की भी तलाश की जा रही है।
यात्रियों को जागरूक करने और स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।