26.6 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रोथ मॉनिटरिंग अभियान शुरू, बच्चों को कुपोषण से बचाने की पहल

Must read

फर्रुखाबाद। सरकार द्वारा कुपोषण और नाटापन जैसी समस्याओं के समाधान के लिए जिले में ग्रोथ मॉनिटरिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित किया गया है, जहां बच्चों की लंबाई, वजन और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य जानकारियों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को इन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस क्रम में लिंजीगंज सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. नवनीत गुप्ता ने अपनी टीम के साथ नगर के बौद्ध नगर क्षेत्र में 64 बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की। उन्होंने अभिभावकों को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए और बच्चों की देखभाल में संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जोर दिया।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि सरकार की योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बढ़ते कुपोषण को नियंत्रित करना है। इसके लिए बच्चों की नियमित जांच, उपचार और स्वास्थ्य निगरानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि चयनित बच्चों की लंबाई, वजन और ग्रोथ की तुलना सूचीबद्ध आंकड़ों से कर रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।

डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि जिन बच्चों में कुपोषण की गंभीर स्थिति पाई जाएगी, उन्हें हायर सेंटर भेजा जाएगा ताकि उनका समुचित इलाज हो सके। उन्होंने योजना को आगामी पीढ़ी के शारीरिक और मानसिक विकास की दिशा में सरकार का सशक्त प्रयास बताया।

यह अभियान जिले के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा। प्रशासन की मंशा है कि इस अभियान से न केवल बच्चों की सेहत सुधरे, बल्कि समाज में पोषण के प्रति जागरूकता भी बढ़े।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article