ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ट्राइडेंट एम्बेसी सोसायटी में एसोसिएशन ऑफ ओनर्स (AOA) के चुनाव (elections) को लेकर दो गुटों के बीच जोरदार बवाल हो गया। मतभेद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
चश्मदीदों के अनुसार सोसायटी के मार्केट एरिया में चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई। देखते ही देखते कुर्सियां चलने लगीं और लोगों ने एक-दूसरे पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल भी हुए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को अलग कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।