33.5 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

ITBP में नौकरी का शानदार मौका, 10वीं पास भी करें आवेदन

Must read

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स यानी आईटीबीपी (ITBP) में भर्तियां निकली हैं। जो युवा सेना में नौकरी करने और देश की सेवा करने के इच्छुक हैं, वो आवेदन कर सकते हैं। ITBP ने ये भर्तियां ग्रुप सी के लिए निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त यानी सोमवार से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2024 है। उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

किन-किन पदों पर निकली है वैकेंसी?

ITBP ने कारपेंटर से लेकर प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और राज मिस्त्री के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 202 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसमें कांस्टेबल (कारपेंटर) के लिए 71 पद, कांस्टेबल (प्लंबर) के लिए 52 पद, कांस्टेबल (इलेक्ट्रिशियन) के लिए 64 पद और इलेक्ट्रिशियन (राज मिस्त्री) के लिए 15 पद शामिल हैं। खास बात ये है कि इन पदों पर महिला और पुरुष दोनों की भर्तियां होनी हैं यानी अगर महिलाएं भी आवेदन करना चाहती हैं तो कर सकती हैं।

क्या है योग्यता और उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हों और साथ ही संबंधित क्षेत्र में उनके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट भी हो। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

नवोदय स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

वहीं, उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 23 साल होनी चाहिए। हालांकि ओबीसी और एससी-एसटी समेत आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट दी गई है। उम्र की गिनती आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी।

कितनी होगी सैलरी और क्या है चयन प्रक्रिया

ITBP कांस्टेबल की इस भर्ती में उम्मीदवारों को लेवल 3 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी, जो 21,700 से लेकर 69,100 तक हो सकती है। वहीं, चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन पीईटी (PET) यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, पीएसटी (PST) यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ITBP ग्रुप सी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 12 अगस्त से होगी। एप्लिकेशन विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article