34 C
Lucknow
Monday, April 28, 2025

दादी पर चढ़ा इश्क का बुखार, 30 साल के पोते संग मंदिर में रचाई शादी

Must read

अंबेडकरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आ है। यहां 50 वर्षीय महिला ने रिश्ते में पोते लगने वाले 30 साल के युवक संग मंदिर में शादी कर ली और चार बच्चों व पति को छोड़कर फरार हो गई। मामला टांडा तहसील के बसखारी थानाक्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव का है। अब पूरा गांव इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा से गर्माया हुआ है।

पोते के प्यार में दीवानी हुई दादी

गांव की दलित बस्ती में रहने वाली 50 वर्षीय इंद्रावती का लंबे समय से अपने ही पड़ोस में रहने वाले, रिश्ते में पोते लगने वाले आजाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उम्र का फासला और पारिवारिक रिश्ते की दीवार भी उनके इश्क को रोक नहीं पाई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि उन्होंने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।

मंदिर में रचाई शादी, बच्चों को छोड़ किया फरार

जानकारी के मुताबिक, इंद्रावती के चार संतानें हैं दो बेटे और दो बेटियां, जिनमें से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। पति और बच्चों के बावजूद इंद्रावती ने अपने प्रेमी आजाद के साथ भागकर गोविंद साहब मंदिर में सात फेरे ले लिए। शादी के बाद दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि फरार होने से कुछ दिन पहले इंद्रावती के पति चंद्रशेखर ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। विरोध के बावजूद दोनों अलग नहीं हुए, बल्कि चंद्रशेखर का आरोप है कि इंद्रावती और आजाद ने उसे और बच्चों को खाने में जहर देने की साजिश भी रच डाली थी। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई खास मदद नहीं मिली, क्योंकि दोनों प्रेमी बालिग थे।

पति ने पत्नी के लिए शुरू की तेरहवीं की तैयारी

इस घटना से आहत चंद्रशेखर ने अब अपनी पत्नी को ‘मृत’ मान लिया है। गांव में तेरहवीं की तैयारी हो रही है। चंद्रशेखर का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके लिए अब कोई अस्तित्व नहीं बचा। इसलिए वह जीते जी उसकी तेरहवीं कर रहा है।चंद्रशेखर की यह दूसरी शादी थी। वह पहले काम के सिलसिले में बाहर रहता था, लेकिन अब गांव में ही खेती-बाड़ी और बकरी पालन कर अपने परिवार का पेट पालता था। उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसकी पत्नी उसके ही पड़ोस में अपने पोते जैसे युवक से दिल लगा बैठेगी। रिश्तों को शर्मसार करने वाले इस किस्से ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। गांव के लोग इस अनोखी प्रेम कहानी पर आश्चर्य भी कर रहे हैं और चटखारे लेकर चर्चा भी कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article