29.1 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

श्री तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर होंगे भव्य कार्यक्रम

Must read

– कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख नेतृत्व करेंगे

लखनऊ: प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के नेतृत्व में गुरु तेग बहादुर साहिब जी (Shri Teg Bahadur ji) के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में भव्य कार्यक्रमों (Grand programs) का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में लखनऊ स्थित मंत्री आवास 8-राजभवन कॉलोनी में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में इलाहाबाद, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर और लखनऊ की जत्थेबंदी व गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य नगर-कीर्तन, महाकीर्तन दरबार समेत सभी आयोजनों की रूपरेखा तैयार करना और संगत की सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।

सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इन आयोजनों का नेतृत्व बलदेव सिंह औलख द्वारा किया जाएगा। बैठक में गुरु साहिब के जीवन, बलिदान और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने के लिए सभी जत्थेबंदियों और गुरुद्वारा कमेटियों ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article