गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि
फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजपूताना स्कूल में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (All India Kshatriya Mahasabha) का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षत्रिय महासभा के सदस्य भाग लेंगे। साथ ही आधा दर्जन से अधिक क्षत्रिय समाज के मौजूदा विधायक भी इसमें शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र सिंह ने बताया कि यह दशहरा का महापर्व है। उन्होंने कहा कि इस मंच से कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और फर्रुखाबाद की धरती से पूरे देश को एकता का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण मांग भी उठाई जाएगी। राघवेंद्र सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद को पांचाल घाट के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां पांचाल देवी की मूर्ति स्थापित नहीं है। कार्यक्रम में इस मूर्ति की स्थापना की मांग प्रमुख रूप से की जाएगी।
आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल लगाया जा रहा है और स्कूल के पास ही हेलीपैड का निर्माण अंतिम चरण में है। अखिल भारतीय महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।