लखनऊ के निशातगंज में विधिवत उद्घाटन, प्रदेश के कई मंत्री, अधिकारी,वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति बनी गवाह
प्रशान्त कटियार
लखनऊ: देशभर में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे डिजिटल समाचार मंच दैनिक यूथ इंडिया (Youth India) के राज्य स्तरीय संपादकीय कार्यालय का भव्य शुभारंभ राजधानी लखनऊ (Lucknow) के निशातगंज (Nishatganj )में बुधवार को विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, वहीं उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित पत्रकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में शामिल हुए यूनीवार्ता के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी, अनुभवी पत्रकार सुरेश दुबे, सी. बिश्नोई, सियाराम पांडेय जैसे अनेक पत्रकारिता के क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने दैनिक यूथ इंडिया की निष्पक्ष, युवा केंद्रित और जन सरोकारों वाली पत्रकारिता की सराहना की। पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों में आर.ई.एस. के पूर्व निदेशक रविंद्र गंगवार, पूर्व डीआईजी जेल बी.आर. वर्मा, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार तथा लखनऊ के प्रमुख समाजसेवी शैलेन्द्र गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक विशिष्ट पहचान दी।
अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा, “दैनिक यूथ इंडिया जैसी पहलें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बन सकती हैं। युवा पत्रकारों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी लेखनी से जनसरोकारों को मजबूती देनी चाहिए।” राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता ने दैनिक यूथ इंडिया के संस्थापक मंडल और टीम को बधाई देते हुए कहा कि, “आज के दौर में सच बोलने वाली पत्रकारिता ही समाज की असली सेवा है। मुझे खुशी है कि यूथ इंडिया इस मार्ग पर अग्रसर है।”
शुभारंभ अवसर पर राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों से आए कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी सहभागिता की। सभी ने एकमत से कहा कि दैनिक यूथ इंडिया जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म युवाओं को न केवल अभिव्यक्ति का माध्यम देगा, बल्कि ईमानदार पत्रकारिता की एक नई परंपरा को भी जन्म देगा।
कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया गया, और समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यालय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि दैनिक यूथ इंडिया जनता की आवाज़ बनकर, सत्य, सरोकार और राष्ट्रहित की पत्रकारिता को आगे बढ़ाएगा।