शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद के लोकप्रिय जननेता सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna) ने आज शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय (Shahjahanpur Development Authority office) का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यालय परिसर में फीता काटकर और हरी शंकरी का पौधा रोपित कर उन्होंने न केवल नए युग का शुभारंभ किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश भी दिया।
जनसमूह की उपस्थिति और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने उद्बोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य है कि शाहजहांपुर को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध नगरी के रूप में विकसित किया जाए। पहले कार्यकाल में नगर निगम की सौगात और अब दूसरे कार्यकाल में विकास प्राधिकरण की स्थापना, शाहजहांपुर के सुनियोजित विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्राधिकरण की स्थापना से शहर के विकास कार्य अब और अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी एवं जनहितैषी ढंग से होंगे। चाहे नक्शा पास कराना हो अथवा अन्य कोई प्रक्रिया, अब सब कुछ ऑनलाइन होगा। लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह व्यवस्था आमजन को बड़ी राहत देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाएगी।
वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि जहां-जहां विकास प्राधिकरणों ने कार्य किए हैं, वहां का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। सुव्यवस्थित सड़कें, आधुनिक भवन, पार्क और अन्य ढांचागत सुविधाएं वहां की पहचान बन चुकी हैं। शाहजहांपुर भी अब इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। यह प्राधिकरण आने वाली पीढ़ियों को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर सौंपने की दिशा में निर्णायक कदम है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, एडीएम (प्रशासन) रजनीश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि, चौक मंडल अध्यक्ष वैभव खन्ना, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. इंदु अजनबी सहित नगर के वरिष्ठजन व पार्षदगण उपस्थित रहे।