फिट इंडिया–खेलो इंडिया के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम
फर्रुखाबाद: रविवार को युवाओं में खेल भावना, स्वास्थ्य और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव 2025 (MP Sports Festival) का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्वलन कर किया और उपस्थित खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि “फिट इंडिया” और “खेलो इंडिया” जैसे राष्ट्रीय अभियानों का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। सांसद खेल महोत्सव उसी दिशा में एक सशक्त पहल है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। खेल शपथ के माध्यम से खिलाड़ियों ने खेल को खेल भावना से खेलने, अनुशासन बनाए रखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खेल गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
आयोजकों ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।


