13 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

होटल ‘पंचमुखी’ का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि विनय कटियार ने किया उद्घाटन

Must read

अयोध्या धाम: पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘होटल पंचमुखी’ (Hotel Panchmukhi) का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व सांसद विनय कटियार (Vinay Katiyar) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रूप से होटल का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा वर्मा जी को इस नए होटल वेंचर के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उनके प्रयासों की सराहना की गई।

मुख्य अतिथि विनय कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या धाम अब विश्व पटल पर धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका है। ऐसे समय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त होटलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ‘होटल पंचमुखी’ जैसे प्रतिष्ठान श्रद्धालुओं को बेहतर आवास सुविधा देने के साथ-साथ स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देंगे।

होटल ‘पंचमुखी’ को श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। स्वच्छता, सुरक्षा, बेहतर आतिथ्य सेवा और किफायती दरें इसकी प्रमुख विशेषताएं होंगी। उद्घाटन समारोह के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने इस पहल को अयोध्या धाम के समग्र विकास की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article