581 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा, 30 को मिले नियुक्ति पत्र
लखनऊ: राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ (Government Polytechnic Lucknow) में शनिवार, 24 जनवरी 2026 को पंचम दीक्षांत समारोह (convocation ceremony) गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. हीरा लाल (आईएएस), सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए गए 19 तकनीकी मॉडलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने किया।
दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 581 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के अंतर्गत 347 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर हिंडालको इंडस्ट्रीज में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित 30 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। इसके अतिरिक्त मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र टीमों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य एस. एन. सिंह ने राजकीय पॉलीटेक्निक की शैक्षणिक एवं संस्थागत उपलब्धियों पर आधारित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ. हीरा लाल ने डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत शपथ दिलाई।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से कहा कि “तैयारी और निरंतर अभ्यास से असफलता की संभावना स्वतः कम हो जाती है।” उन्होंने युवाओं से नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनने का आह्वान किया तथा कहा कि डिप्लोमा पूर्ण करने के बाद स्टार्ट-अप और नवाचार पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने टीम भावना को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि “टीम के साथ चलने से ही निरंतर प्रगति संभव है।”
कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता (मास कम्युनिकेशन) डॉ. नीरज कुमार ने किया। समारोह में विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार, इंद्रजीत सचान, आनंद कुमार, निशा यादव, विपिन कुमार, प्रियंका श्रीवास्तव सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


