27 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय गणित प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Must read

फर्रुखाबाद: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Saraswati Vidya Mandir Inter College), श्याम नगर Farrukhabad में वैदिक गणित प्रतियोगिता (Vedic Mathematics Competition) और प्रश्न मंच का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का विवरण

​इस आयोजन में छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें गणित प्रश्न मंच, पत्र वाचन, और प्रयोग प्रदर्शन प्रमुख थे। प्रतियोगिता के दौरान, छात्रों ने वैदिक गणित के सिद्धांतों पर आधारित प्रश्नों का तुरंत और सटीक उत्तर देकर अपनी गणितीय क्षमता का परिचय दिया। पत्र वाचन और प्रयोग प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने वैदिक गणित के महत्व और दैनिक जीवन में इसके उपयोग को समझाया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री चन्दन लाल मिश्र ने किया।

​अतिथियों और निर्णायक मंडल की उपस्थिति

​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक श्री राहुल जी, जिला प्रचारक श्री मानवेंद्र जी, अध्यक्ष श्री उदय पाल सिंह,प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, और उपाध्यक्ष श्री सुधेश दुबे,प्रधानाचार्य श्री रामकृष्ण वाजपेई, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री श्री नारायण मिश्र उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।

​निर्णायक मंडल में श्री संजीव चौहान, श्री मोहित मिश्रा, और श्री आलोक जी,श्री ओम प्रकाश शुक्ल, श्री धर्मवीर सिंह, श्री आशीष दीक्षित एवं श्रीमती रागिनी मिश्रा शामिल थे। उन्होंने पूरी निष्पक्षता के साथ छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।

​कार्यक्रम का उद्देश्य

​विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामकृष्ण वाजपेई जी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना और प्राचीन भारतीय ज्ञान को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि वैदिक गणित न केवल गणना को तेज करता है बल्कि तार्किक सोच को भी विकसित करता है। ​यह आयोजन छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने उन्हें गणित के प्रति और भी अधिक उत्साहित किया। विद्यालय के गणित के प्रमुख आचार्य सर्वेश पाल जी ने बाल गणित की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त प्रथम स्थान वाले भैया बहिनों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया अब इन भैया बहिनों की प्रांतीय प्रतियोगिताएं 14से 16सितम्बर 2025को बांदा में सम्पन्न होगी

कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य सर्वेश पाल ,विजय शुक्ला, जितेंद्र यादव आलोक दीक्षित,संदीप सिंह,मनु माला वर्मा आदि सभी आचार्य बंधु एवं बहिनों का सहयोग प्राप्त हुआ।

रामानुज अग्निहोत्री

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्यामनगर फर्रुखाबाद

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article