फर्रुखाबाद: आज दशहरा (Dussehra) का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। श्री मधु रामलीला मंडल की ओर से क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारियां बुधवार सुबह से ही शुरू कर दी गई थीं। मैदान में कारीगर सोने की लंका बनाने, वेरीकेडिंग और वीआईपी गैलरी तैयार करने में जुटे रहे। वहीं पीछे की ओर रावण (Ravana), कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को लगाने का कार्य राजस्थान से आए कारीगरों द्वारा किया गया। बारिश से मैदान गीला होने के चलते थोड़ी दिक्कत जरूर आई, लेकिन धूप निकलने से शाम तक मैदान सूख गया।
निर्देशक मटरलाल दुबे ने बताया कि इस बार 50 फीट ऊंचा रावण और 40-40 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले दहन किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनज़र एसपी को अतिरिक्त पुलिस बल की मांग का पत्र भेजा गया है। साथ ही डीएम, एसपी, सांसद और सदर विधायक को भी कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है।
विशेष रूप से इस बार पहली बार राम-रावण युद्ध के दौरान स्कॉन मंदिर की झांकी शामिल की जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 3 बजे रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन से राम-रावण युद्ध की शुरुआत होगी और सायं 6 बजे क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान में रावण का पुतला दहन किया जाएगा।


