मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): जनपद एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआपुर टीलपुर निवासी आकाश राठौर की पत्नी अल्का राठौर ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर दी कि 15 अगस्त 2025 की रात लगभग 8 बजे जब वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से मायके Fatehgarh जा रही थीं, तभी रतनपुर के पास माउंट लिटेरा स्कूल के मोड़ पर दो बाइक सवार बदमाशों (wanted criminal) ने तमंचे के बल पर लूटपाट की।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी इंद्रजीत उर्फ मनीष पुत्र मुन्नू उर्फ दशरथ को पहले ही जेल भेज दिया था। जबकि दूसरा आरोपी गोविंद पुत्र सुरेश यादव, निवासी पिपर गांव, फरार चल रहा था और उस पर पुलिस अधीक्षक ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।
बीती रात करीब 2 बजे मुखबिर की सूचना पर इटावा-बरेली हाईवे स्थित हवाई पट्टी के पास बने प्रतीक्षालय से गोविंद को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से ₹10,220 नकद, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में गोविंद ने बताया कि लूट में प्रयुक्त बाइक को उसने रिश्तेदारी में भेज दिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।