लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने आज राजभवन में एक सांस्कृतिक और शैक्षिक अवसर पर भाग लेते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी एवं बाल साहित्यकार डॉ. अनिता भटनागर जैन (Dr. Anita Bhatnagar Jain) द्वारा रचित दो ब्रेल बाल कहानी पुस्तकों ‘कुंभ’ और ‘गज्जू चलने लगा’ का विमोचन किया। यह कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा, विशेषकर दृष्टिहीन बच्चों के लिए समर्पित साहित्य को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
डॉ. अनिता भटनागर जैन की ये पुस्तकें दृष्टिहीन बच्चों के लिए लिखी गई हैं, ताकि उन्हें कहानी पढ़ने और समझने में कोई बाधा न हो। पुस्तक ‘कुंभ’ में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को रोचक ढंग से बच्चों तक पहुँचाया गया है, जबकि ‘गज्जू चलने लगा’ में साहस, मित्रता और नई चीजें सीखने की प्रेरणा दी गई है। दोनों ही पुस्तकें बच्चों के नैतिक और बौद्धिक विकास के लिए उपयोगी मानी जा रही हैं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुस्तकों का विमोचन करते हुए कहा कि बाल साहित्य में ब्रेल संस्करण की उपलब्धता दृष्टिहीन बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने डॉ. जैन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में समान शिक्षा और समावेशिता को बढ़ावा देते हैं।
डॉ. अनिता भटनागर जैन ने कहा कि उनका उद्देश्य हर बच्चे तक कहानियों का सुख पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि ब्रेल में लिखी गई इन पुस्तकों का निर्माण दृष्टिहीन बच्चों को पढ़ने की सुविधा देने के लिए किया गया है। राज्यपाल के विमोचन समारोह में बच्चों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में बाल साहित्य और विशेष बच्चों के लिए समर्पित साहित्य को बढ़ावा देने का प्रतीक बन गया।


