29.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘तेरी मिट्टी’ सांस्कृतिक संध्या में बढ़ाया देशभक्ति का उत्साह

Must read

– मनोज मुंतशिर और मालिनी अवस्थी की प्रस्तुतियों ने भरा सभागार में देशप्रेम का रंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) मंगलवार को डॉक्टर बी.आर. आंबेडकर सभागार, एलडीए कॉलोनी, लखनऊ में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या “ए म्यूजिकल ट्रिब्यूट – ‘तेरी मिट्टी’ (Teri Mitti) सेलिब्रेटिंग तिरंगा विद मनोज मुंतशिर शुक्ला” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यह विशेष कार्यक्रम देशभक्ति, शौर्य और राष्ट्रीय एकता की भावना को समर्पित था।

प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपनी भावपूर्ण कविताओं और देशभक्ति गीतों से भारत माता, वीर जवानों और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति श्रद्धा अर्पित की। उनकी रचनाओं में मातृभूमि के प्रति प्रेम, सैनिकों के बलिदान और ‘तिरंगे’ की महिमा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने भी अपनी मधुर आवाज़ में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- “ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ न केवल राष्ट्रप्रेम को प्रगाढ़ बनाती हैं, बल्कि नई पीढ़ी को वीरगाथाओं, बलिदानों और गौरवशाली इतिहास से भी परिचित कराती हैं।” “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम, त्याग और राष्ट्रीय एकता का अमर प्रतीक है, जिसकी रक्षा और सम्मान हम सबका कर्तव्य है।”“बच्चों को भारत के गौरवशाली इतिहास और देशभक्ति की कहानियों से परिचित कराना जरूरी है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री के कथन “पहले हमारा देश, बाद में हमारा घर” का उल्लेख करते हुए कहा कि देश तभी विश्व गुरु बनेगा, जब हम अपने बच्चों को देश के लिए जीना सिखाएँ। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा देश के कुओं और जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को सराहनीय बताया। राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाला यह राज्य देश की प्रगति में विशेष जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने 21वीं सदी को “महिलाओं की सदी” बताते हुए कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में बेटियाँ बेटों से अधिक स्वर्ण पदक ला रही हैं, और बेटों को भी समान मेहनत से आगे आना चाहिए।

उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की रुचि और इच्छा का सम्मान करने तथा घर में सकारात्मक वातावरण बनाने की अपील की। युवाओं के कौशल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिलना चाहिए। मनोज मुंतशिर की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अमेठी का एक युवा आज देशभक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जो प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी कलाकारों को बधाई दी और कहा कि संगीत एक साधना है, जो सकारात्मक सोच और जीवन में संतुलन लाता है।

इस अवसर पर बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, रसिया योगी के प्रधान सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रवीण सिंह ‘दीपक’, प्रदीप मिश्रा सहित अनेक विशिष्ट अतिथि, प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, कलाकार और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article