फर्रुखाबाद: मुफ्त राशन (free ration) या अन्य चीजें मुफ्त देने अथवा बेरोजगारी भत्ते जैसे लालच देकर राजनैतिक दल वोटों को ऐंठना बंद करें और यदि संभव हो सके तो प्रत्येक परिवार के एक युवा को रोजगार (job) उपलब्ध करा दें ताकि लोगों का जीवन यापन ठीक से हो सके।इसके साथ ही लोगों में बढ़ती मुफ्तखोरी की प्रवृत्ति को भी दबाया जा सके।
यह विचार लोकतंत्र सेनानी संगठन की मासिक बैठक में व्यक्त किये गये। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने कहा कि चायना जैसे देशों में रोजगार सृजन को महत्व दिया जाता है जिसका परिणाम है कि चीन विश्व की विकसित अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।हमारे राजनैतिक तंत्र को भी ऐसा ही कुछ विकल्प सोचना चाहिए ताकि विकसित भारत का सपना साकार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन योजना को बंद किया जाना चाहिए अन्यथा युवा वर्ग नाकारा हो जायेगा। बैठक में महेश चंद्र वर्मा , शिवराम सिंह,गोपी नाथ मिश्रा शिव नारायण , राम मुरारी शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किए।