30 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा, पूर्व लेखपाल और कानूनगो पर मिलीभगत का आरोप

Must read

फर्रुखाबाद: शमशाबाद नगर के मोहल्ला पलिया, वार्ड नंबर 8 में स्थित सरकारी जमीन (Government land) पर दबंगई के बल पर कब्जा जमाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पूर्व लेखपाल (former accountant) और कानूनगो की मिलीभगत से दबंगों ने न केवल जमीन पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर कब्जा कर लिया है बल्कि सरकारी हैंडपंप पर भी कब्जा जमा लिया है।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त सरकारी जमीन पर वर्षों से होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। यही नहीं, विधायक निधि से आम जनता की सुविधा के लिए इस स्थान पर सरकारी नल भी लगाया गया था, जिससे मोहल्ले के लोग और राहगीर अपनी प्यास बुझाते थे। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आरोपी राजेंद्र सिंह पुत्र बेदराम ने अधिकारियों की सांठगांठ से जमीन पर अवैध बाउंड्रीवाल बनवा ली और सरकारी हैंडपंप पर भी कब्जा कर लिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस संबंध में कई बार प्रशासन को शिकायत पत्र सौंप चुके हैं। मगर हर बार जांच के नाम पर अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिया जाता है। लोगों का आरोप है कि भ्रष्टाचार की वजह से दबंगों को संरक्षण मिल रहा है और सरकारी जमीन पर कब्जा बरकरार है। हाल ही में पीड़ितों राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, दलवीर सिंह, केस राम समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक बार फिर उप जिलाधिकारी कायमगंज को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article