फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार, Fatehgarh में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी आत्मा योजनांतर्गत (Aatma Yojana) वर्ष 2025-26 की गवर्निंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही, किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदत्त अनुदानों की स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक में किसानों को अन्य राज्यों एवं जनपदों में स्थित कृषि विश्वविद्यालयों व कृषि विज्ञान केंद्रों के भ्रमण के लिए भेजे जाने के प्रस्ताव पर भी विचार हुआ, जिससे उन्हें नई कृषि तकनीकों की जानकारी मिल सके।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री की प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित की जाए, जिससे पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ शीघ्र प्राप्त हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, आलू विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।यह बैठक किसानों की आय और कृषि कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन पर केंद्रित रही।