फर्रुखाबाद: महाकाल मंदिर अंगूरी बाग (Mahakal Temple Angoori Bagh) में गोवर्धन पूजा उत्सव (Govardhan Puja festival) बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया, जिसमें साध्वी माता कुमारी अर्चना दीक्षित ने मौसम संबंधित अनाज फल सब्जी का अनुकूल 56 भोग जिसमें गेहूं जो चावल बाजार ज्वेलरी चना मटर मक्का भी दलों में मूंग मसूर जैसा अरहर राजमा आदि मेवा की खीर का भोग लगाया।
महा आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जिसकी व्यवस्था देवीलाल बालकृष्ण अवधेश बाजपेई मानसिंह कुशवाहा विशाल बाथम रिंकू राजु कटियार राजाराम रामबाबू चौरसिया सरल देवी विमला देवी सरोज जगदेव रेनू शशि निर्मला आदि महिलाओं ने संगीत के माध्यम से गोवर्धन महाराज की भजन कीर्तन किया जिसमें अजीत वर्मा चंदन कटियार दीपक सुनील सक्सेना दीपक चौहान राकेश कटिहार रमेश भदोरिया आदि भक्तों ने सहयोग किया।


