लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शहर में अवैध प्लॉटिंग और अनियंत्रित कालोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में 9 अवैध प्लॉटिंग स्थलों पर बुलडोजर चलाया, जिससे करीब 50 बीघा ज़मीन पर फैले अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
एलडीए उपाध्यक्ष ने साफ किया है कि शहर की मास्टर प्लानिंग और कानूनी प्रावधानों के खिलाफ की जा रही किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग या कॉलोनी विकास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिछले कई महीनों से एलडीए प्रवर्तन टीम अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रही
गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में कुछ डेवलपर्स ने बिना नक्शा पास कराए और बिना अनुमति लिए 50 बीघा से अधिक ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य कर दिया था। शिकायत और सर्वे के बाद प्रवर्तन टीम मौके पर पहुँची और भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया।
एलडीए की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध प्लॉटिंग करने वाले डेवलपर्स में हड़कंप मच गया है। एलडीए अधिकारियों ने कहा कि लोगों को ठगकर अवैध कॉलोनियां काटने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती की जाएगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे किसी भी प्लॉट या मकान की खरीद-फरोख्त करने से पहले उसकी एलडीए से स्वीकृति और वैधता की जांच अवश्य करें।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा –
“लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग और कालोनियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। मास्टर प्लान और नियमों के अनुसार ही विकास कार्य होना चाहिए। भविष्य में किसी को भी नियमों का उल्लंघन कर अवैध कॉलोनियां काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभियान लगातार जारी रहेगा।”