गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज Gorakhpur में 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सुबह 10 बजे प्लास्टिक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में वे कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री आवासीय योजना के प्रमाण पत्र और औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र भी वितरित करेंगे।
इसके अलावा गोरखा युद्ध स्मारक का सौंदर्यीकरण और संग्रहालय का शिलान्यास भी किया जाएगा। शाम 4 बजे गोरखा युद्ध स्मारक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। इन परियोजनाओं से गोरखपुर में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा।