बिहार का एक परिवार गोवा घूमने निकला था, लेकिन गूगल मैप (Google Map) ने उन्हें एक ऐसा रास्ता दिखा दिया, जिससे वे मुसीबत में फंस गए। परिवार ने कर्नाटक के बेलागावी के पास गूगल नेविगेशन का इस्तेमाल करते हुए शॉर्टकट रास्ते पर चलना शुरू किया। यह रास्ता खानापुर इलाके के घने जंगलों के बीच से होकर जा रहा था।
गूगल मैप के अनुसार परिवार ने रास्ता मोड़ा और जल्द ही वे जंगल में घुसते चले गए। रात हो चुकी थी, और जैसे ही उन्होंने महसूस किया कि वे जंगल में फंस चुके हैं, उनका डर और भी बढ़ गया। नेटवर्क न मिलने की वजह से गूगल मैप भी काम नहीं कर रहा था। परिवार काफी समय तक घने जंगल में भटकता रहा, जहां खूंखार जानवरों का खतरा था।
चार किलोमीटर की मुश्किल यात्रा के बाद मोबाइल नेटवर्क मिलने पर परिवार ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने परिवार की लोकेशन ट्रैक की और मौके पर पहुंचकर उन्हें जंगल से बाहर निकाला।
इस घटना से पहले भी गूगल मैप के कारण एक हादसा हुआ था, जब उत्तर प्रदेश के बरेली में एक निर्माणाधीन पुल पर गूगल ने गलत जानकारी दी, और एक कार नदी में गिर गई थी।