फर्रुखाबाद: Kamalganj क्षेत्र के कुंदन गणेशपुर गांव में रविवार की सुबह एक महिला घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली। राहगीरों ने पानी छिड़ककर उसे होश में लाया और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।महिला की पहचान Gonda जिले की रहने वाली शीला उर्फ शिमला के रूप में हुई है, जो लखनऊ में नौकरी करती थी। शीला ने पुलिस को बताया कि लखनऊ में उसकी मुलाकात काजल, सोनी और विपिन नामक लोगों से हुई थी। एक सप्ताह पूर्व तीनों उसे बहला-फुसलाकर फर्रुखाबाद ले आए और बंधक बना लिया।
आरोपियों ने उसके पास से 15 हजार रुपये नकद, सोने का नाक का फूल, चांदी की पायलें और आधार कार्ड छीन लिए। आरोप है कि शनिवार रात करीब 12 बजे लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे वह बेहोश हो गई।
इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. मान सिंह और डॉ. विकास पटेल शामिल रहे। सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, कमालगंज थाना प्रभारी राजीव और थाना अध्यक्ष जहानगंज राजेश राय ने मौक़े पर पहुंच पड़ताल की।