एक लाख की रंगदारी मांगने के बाद फायरिंग, दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली
गोंडा| पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया जिन्होंने स्थानीय युवक से रंगदारी मांगी और मना करने पर फायरिंग की थी। पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाश चंदन तिवारी उर्फ धवल और आशु उपाध्याय उर्फ पिंकल के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के इमरती विशेन गांव के पास हुई। आरोपियों ने सुबह जानकी नगर निवासी शिवम उर्फ राघवेंद्र सिंह से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जब पीड़ित ने भुगतान से इनकार किया तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी गोंडा ने बताया कि, “अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी सख्ती के साथ अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।”






