लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) की तर्ज पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन (Gomtinagar Railway Station) जल्द प्राइवेट होगा। यूपी का पहला प्राइवेट ऑपरेटेड रेलवे स्टेशन बनेगा। स्टेशन की सफाई, फूड प्लाजा, पार्किंग और मेंटेनेंस जैसे कार्य निजी एजेंसी को सौंपे जाएंगे, ट्रेनों का संचालन और सुरक्षा रेलवे के अधीन रहेंगे, स्टेशन के निजीकरण के लिए जल्द टेंडर जारी किए जाएंगे।
यह यूपी का पहला स्टेशन होगा जिसकी कमान निजी हाथों में होगी। इसके लिए रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) टेंडर कर प्राइवेट एजेंसी चुनेगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का काम जल्द पूरा होगा। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।


