गोमतीनगर के भूखंडों पर अवैध कब्जा, झुग्गी से लेकर सर्विस सेंटर तक चल रहा धंधा

0
19

एलडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, कब्जा मुक्त कराकर होंगे ई-ऑक्शन

लखनऊ| लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानी के गोमतीनगर इलाके में अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने विभूतिखंड, वास्तुखंड और विराजखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां झुग्गी-बस्तियों से लेकर कबाड़खाने, सर्विस सेंटर और खोमचे तक अवैध रूप से कब्जा पाए गए।
एलडीए अधिकारियों ने साफ किया कि जिन लोगों ने नीलामी के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कब्जा मुक्त कराए गए भूखंडों को फिर से ई-ऑक्शन के लिए रखा जाएगा।
शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण और कब्जों से विकास योजनाओं पर असर पड़ रहा है, इसी कारण प्राधिकरण ने सख्ती का मूड अपनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here