खेत में आलू की गड़ाई करते समय युवक को लगी रहस्यमयी गोली, परिजनों में दहशत

0
9

फर्रुखाबाद। जनपद के कादरीगेट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में आलू की गड़ाई कर रहे एक युवक को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल युवक को आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्सरे के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। सोताबहादुरपुर निवासी 35 वर्षीय तेजराम राजपूत अपने पिता लालाराम राजपूत, बहनों न्हीं देवी और पूनम, तथा भाई राहुल के साथ गंगा की कटरी स्थित अपने खेत में ट्रैक्टर मशीन से आलू की गड़ाई करवा रहे थे। बताया गया कि तेजराम अपनी बहन न्हीं के साथ ट्रैक्टर मशीन पर बैठे थे, तभी अचानक उनके कंधे में गोली लग गई। गोली लगते ही वे दर्द से चीख पड़े और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ट्रैक्टर चालक ने तुरंत मशीन रोक दी और परिजन घबराकर तेजराम की मदद में जुट गए। इस दौरान उनका भाई राहुल घर पर आलू लेने गया हुआ था, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल तेजराम को लोहिया अस्पताल लेकर आया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए एक्सरे कराने की सलाह दी है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि गोली कहां से चली और कैसे लगी, क्योंकि उस समय खेत के आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को अस्पताल और घटनास्थल दोनों स्थानों पर भेजा गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गोली की दिशा और दूरी के आधार पर स्पष्ट किया जाएगा कि यह हादसा है या किसी ने जानबूझकर फायर किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here