34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर, समूह में इकाई स्थापित करने पर मिलेगा 50 हजार अनुदान

Must read

शाहजहांपुर: केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम-अजय योजना के ग्रांट-इन-एड घटक के तहत अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के युवाओं (youth) के लिए स्वरोजगार का बड़ा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में इच्छुक अभ्यर्थी कम से कम तीन लोगों का समूह या क्लस्टर बनाकर अपनी इकाई स्थापित कर सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को संबंधित व्यवसाय के अनुसार निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रति व्यक्ति ₹50,000 अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) अनुदान के रूप में देय होगा। परियोजना लागत का 5% हिस्सा लाभार्थी को स्वयं देना होगा जबकि शेष राशि बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने बताया कि योजना का संचालन उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। जिले में इसके नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन जिला प्रबंधक होंगे।

इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के अनुसूचित जाति के महिला व पुरुष ले सकते हैं, बशर्ते वे साक्षर हों, पूर्व में अनुगम की योजना में बकायेदार न रहे हों और ऋण अदायगी OTS के माध्यम से न की हो। प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय ₹2.50 लाख से कम है।

किन क्षेत्रों में स्थापित कर सकते हैं इकाई

योजना के तहत लाभार्थी बुटिक, ब्यूटी पार्लर, सर्विस, टेक्नीशियन, लॉजिस्टिक, वाहन चालक, किराना दुकान, जनरल स्टोर, ऑटो/ई-रिक्शा, फोटोग्राफी, मृदा संरक्षण, बागवानी, हथकरघा, उद्योग, सेवा एवं व्यापार (ISB) तथा सहकारी क्षेत्रों में इकाई स्थापित कर सकते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article