20 C
Lucknow
Sunday, November 2, 2025

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

Must read

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजेपुर में नारी सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम — बेटियों को बताया आत्मनिर्भर बनने का मंत्र

फर्रुखाबाद (राजेपुर): मिशन शक्ति अभियान 5.0 (Mission Shakti Abhiyan) के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजेपुर में जागरूकता कार्यक्रम (awareness program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को “नारी शक्ति, नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन” के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं और अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के संदेश के साथ कहा कि आज की बेटियां न केवल शिक्षा में बल्कि हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रही हैं।

निर्मला राजपूत ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया कि सरकार ने बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की है, ताकि हर बेटी को आर्थिक सहयोग और सुरक्षा मिल सके। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सामान्य बाल सेवा योजना, और स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी भी दी। इन योजनाओं के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को शिक्षा और जीवन यापन में सहायता दी जाती है।

निर्मला राजपूत ने कहा कि “बेटियां अब किसी से कम नहीं हैं।” उन्होंने बालिकाओं को प्रेरित किया कि वे व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें और दूसरों को भी रोजगार दें। साथ ही उन्होंने कौशल विकास मिशन जैसी योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया, जिससे बालिकाएं अपने हुनर को निखारकर आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम में बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी दी गई। साथ ही छात्राओं को जनपद में संचालित वन स्टॉप सेंटर की भूमिका और उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान कन्या सुमंगला योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना के लाभार्थियों को चिन्हित किया गया ताकि योग्य बालिकाओं को समय पर योजना का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर पूजा पाल, प्रधानाचार्य श्रीमती रिचा यादव, प्रवक्ता श्रीमती हिमांशी, सहायक अध्यापक श्रीमती श्वेता देवी, श्रीमती शिवम दीक्षित, व्यावसायिक शिक्षिका श्रीमती चांदनी, श्रीमती गुड्डी (रसोईया), श्रीमती श्रीदेवी (रसोईया) और रवि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article