9.1 C
Lucknow
Tuesday, January 28, 2025

कन्नौज: झूले में फंसे लड़की के बाल, खोपड़ी से हुए अलग, जैसे-तैसे बची जान

Must read

कन्नौज। तालग्राम क्षेत्र के माधौनगर में एक मेले के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को हिला दिया। मेले में लगे विभिन्न झूलों में बच्चों के साथ अनुराधा नाम की एक लड़की भी झूला (Swing) झूलने गई थी। इसी दौरान झूला झूलते समय अनुराधा के बाल झूले के ऊपर वाली लोहे की रॉड में फंस गए। बालों के उलझने से दर्द में चीखती हुई अनुराधा ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन झूले की गति के कारण बाल धीरे-धीरे खोपड़ी से अलग होते गए।

हालांकि, झूले के संचालकों ने जल्द से जल्द झूला (Swing) रोकने का प्रयास किया, पर तब तक बाल पूरी तरह से सिर की जड़ से कटकर अलग हो चुके थे। यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों का दिल दहल गया। अनुराधा के बाल खोपड़ी से पूरी तरह अलग हो जाने के कारण उसकी हालत लहूलुहान हो गई, और वह बेहोश सी हो गई। इतने गंभीर हादसे ने मेले में मौजूद लोगों को सदमे में डाल दिया, कन्नौज में मेले के दौरान ऐसा भयावह हादसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था।

इस हादसे का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे घटना की खबर और तेजी से फैली। हादसे के बाद अनुराधा को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। इस बीच, झूले का संचालक झूला लेकर वहां से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने उसका आधार कार्ड अपने पास रख लिया है ताकि पुलिस जांच में मदद मिल सके।

पूरे जिले में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि मेले में बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे। स्थानीय प्रशासन से यह सवाल उठाया जा रहा है कि मेले में सुरक्षा के मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article