फर्रुखाबाद में दीपावली पर लूट की झूठी सूचना से मचा हड़कंप, कई गिरफ्तार

0
27

फर्रुखाबाद। दीपावली की रात पुलिस को एक लूट की बड़ी सूचना मिली, जिसमें कहा गया कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लेकिन जब जांच हुई तो पूरा मामला झूठा निकला। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले सहित दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम महलई निवासी योगेश कुमार पुत्र कमलेश ने 112 नंबर पर सूचना दी कि 10 लोगों ने तमंचा दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जब गांव में जांच शुरू की तो हकीकत कुछ और ही निकली।
पता चला कि 20 अक्टूबर की रात करीब 9:15 बजे योगेश कुमार और गणदेव सिंह की मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई थीं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बाद में योगेश अपने भाई-बहन के साथ गांव खुम्मरपुर पहुंच गया, जहां उसका विवाद गणदेव सिंह पुत्र रक्षपाल, रवि पुत्र जगराम सिंह, अनुराग पुत्र आदेश, मुकेश पुत्र कलेक्टर सिंह से हो गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसमें योगेश का भाई प्रवेश विरोधी पक्ष को तमंचे से धमकी देता नजर आया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए।
अगली सुबह योगेश कुमार ने पुलिस को फोन कर एक लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना दे दी। जब पुलिस जांच के लिए दोबारा मौके पर पहुंची तो गांव वालों ने सच्चाई बताई — कि वहां कोई लूट नहीं हुई थी, बल्कि यह सिर्फ एक झगड़ा था जो मोटरसाइकिल टकराने के बाद हुआ था।
पुलिस जांच में लूट की बात झूठी साबित होने पर दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों में योगेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार (ग्राम महलई), प्रदीप पुत्र रामगोपाल (ग्राम रूपपुर मंगलीपुर), तथा देव सिंह पुत्र रक्षपाल, रवि पुत्र जगराम सिंह, अनुराग पुत्र आदेश, मुकेश पुत्र कलेक्टर सिंह (ग्राम खुम्मरपुर) शामिल हैं।
पुलिस ने सभी को शांति भंग करने और झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे कोई व्यक्ति ऐसी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here